Romantic status, best romantic status in hindi, romantic Whatsapp status
Romantic status ;
उसके होंठो को चूमा तो एहसास हुआ की,
एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए !!
यूँ तो हम अपने आप में गुम थे,
सच तो ये है की वहाँ भी तुम थे !!
ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ,
वो एक भोली सी लडकी है जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!
मेरे कंधे पे कुछ यूँ गिरे तेरे आँसू,
मेरी सस्ती सी कमीज़ आज अनमोल हो गई !!
तुम दुआ के वक्त जरा मुझको भी बुला लेना,
दोनो मिलकर एक दुसरे को मांग लेंगे !!
चमका ना करो यूँ जुगनू की तरह,
किसी दिन हाथों में छुपा कर ले जाऊंगा नहीं तो !!
क्या क्या तेरे नाम लिखूं ? दिल लिखूं की जान लिखूं ?
आंसू चुरा के तेरी प्यारी आँखों से, अपनी हर ख़ुशी तेरे नाम लिखूं !!
जिस दिन वो मेरी सलामती की दुआ करती है,
उस दिन गोल्ड फ्लैक भी जेब में टूट जाती है !!
तू ही मेरी जिन्दगी, तू ही मेरी जान है,
मुझको तू मिल जाए, मेरा यही एक अरमान है !!
मेरा कत्ल करके क्या मिलेगा तुमको,
हम तो वैसे भी तुम पर मरने वाले हैं !!
मैंने जान बचा के रखी है, एक जान के लिए,
इतना इश्क कैसे हो गया, एक अनजान के लिए !!
तू शायद मुझे भूल गई होगी लेकिन,
मेरे मोबाइल का लोक आज भी तेरे नाम से खुलता है !!
दिल पे आए हुए इल्ज़ाम से पहचानते है,
लोग अब मुझ को तेरे नाम से पहचानते है !!
जब तू दाँतो मे क्लिप दबा कर, खुले बाल बांधती है,
कसम से एक बार तो जिंदगी, वही रुक जाती है !!
उसकी मुस्कान से पड़ता है मेरी सेहत में फ़र्क,
और लोग पूछते है की दवा का नाम क्या है !!
चलो माना की आपकी आदत है मुसकराना,
ऐ जान जरा सोचो कोई मर गया तो क्या करोगी !!
उन आँखों को चैन कहाँ आता है ,
जिन आँखों में सवार इश्क़ हो जाता है !!
हमे तो बस उस का मुस्कुराना अच्छा लगता था,
हमे क्या खबर थी की मोहब्बत हो जायेगी !!
मैंने उससे बोला ये आसमान कितना बड़ा है,
पगली ने गले लगाया और बोली इससे बड़ा तो नहीं है !!
मत पूछा करो मुझसे की तुम मेरे क्या लगते हो,
दिल के लिये धड़कन जरुरी है और मेरे लिए तुम !!
कुछ लोग चाहकर भी नही पड़ना चाहते हमारी मोहब्बत में,
कहते है की तुम दिल में नही रूह में समा जाते हो !!
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है, कमबख्त मोहब्बत ही हुई है !!
तूने जिंदगी का नाम तो सुना होगा,
मैने अक्सर तुम्हे इसी नाम से पुकारा है !!
तेरी आँखों में शायद बस गया है कोई,
इक अजीब सी चमक दिखाई पडती है !!
जाने क्या ढूंढती है मेरी मुस्कराहट तुझ में,
जो तू हंसती है तो ये कम्बखत मेरे होठो पे आ बैठती है !!
मत पूछो की उसके प्यार करने का अन्दाज कैसा था...
उसने इतनी सिद्दत से सीनेे लगाया की सांस भी रुक गयी और जान भी ना गई !!
इज़ाज़त हो तो मांग लूँ तुम्हे,
सुना है तक़दीर लिखी जा रही है !!
तेरे गुस्से पर भी आज हमे प्यार आया है,
चलो कोई तो है जिसने इतने हक से हमे धमकाया है !!
दुआ कौनसी थी हमें याद नही, बस इतना याद है की,
दो हथेलियाॅ जुडी थी, एक तेरी थी एक मेरी थी !!
हम कुछ यूँ तेरे दीदार में खो जाते है,
जैसे बच्चे भरे बाजार में खो जाते है !!
अग़र बस में हो तो वहीं थाम लूँ वक़्त को,
तेरी बाहों जैसा सुकून दुनियादारी में कहाँ !!
तू बिन बताये मुझे ले चल कही,
जहाँ तू मुस्कुराये मेरी मंजिल वही !!
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है,
वरना हम दिल चुरा भी लेते है !!
हमने कहा उनसे की खास हिफाजत किया करे अपनी,
बेशक साँसे उसकी है पर जान तो वो हमारी है !!
एक हम है की खुद नशे में है,
एक तुम हो की खुद नशा तुम में है !!
हाथों की लकीरों में तुम हो ना हो,
जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगे !!
मुझे बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो !!
गलत सुना था की इश्क आँखों से होता है,
दिल तो वो भी ले जाते है जो पलकें तक नहीं उठाते !!
वो शख्स मेरे दिल में कुछ ऐसे उतर गया,
जैसे वो जानता था मेरे दिल के सारे रास्ते !!
हिम्मत इतनी तो नहीं मुझमे की तुझे दुनिया से छीन लूँ लेकिन,
मेरे दिल से कोई तुझे निकाले, इतना हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया !!
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना !!
पूछ कर देख अपने दिल से की हमे भूलना चाहता है क्या,
अगर उसने हाँ कहा तो कसम से मोहब्बत करना छोड़ देंगे !!
कमाल की अदा है उसमे,
वार भी दील पर और राज भी दील पर !!
तुझे देखकर मेरा स्टाइल और मुझे देखकर तेरी स्माइल,
अक्सर लोगो को बहोत जलाती है !!
मेरी सांसे मोहताज है तेरी,
अपना दीदार उधार दे दे !!
जब उसका हाथ मेरे हाथ में आता है,
दो हथेलियों के बिच ताजमहल बन जाता है !!
सुनो ना मेरी एक छोटी सी इच्छा है,
एक टेबल, दो कॉफी, मैं और तुम !!
रात जवान हो चली है, चलो चलते है छत पर,
तुम देखना चाँद को, मैं तुम्हे देखूँगा !!
हम ये नहीं चाहते की कोई आपके लिए दुआ ना मांगे,
हम तो बस इतना चाहते है की कोई दुआ में आपको ना मांगे !!
तेरी आंखों से एक चीज़ लाजवाब पीता हूँ,
मैं हूँ तो बहोत गरीब पर सबसे महँगी शराब पीता हूँ !!
तेरी सुरत को जबसे देखा है,
मेरी आखों पे लोग मरते है !!
बारिश की तरह कोई बरसता रहे हम पर,
तो मिट्टी की तरह हम भी महकते रहे !!
दिल के इश्तिहार को आँखो से पढ लिया किजीये हुजुर,
हम अपने जज्बातो को हर वक्त बयाँ किया नहीं करते !!
गजब के खरीदार है वो राह-ए- इश्क के,
वो मुस्कुरा देते है और हम बिक जाते है !!
दिल एक है तो मैं लाखो को क्यूँ चाहू,
ये तो तुम्हारा है क्यूंकि तुम लाखो में एक हो !!
फिर कोई उस शख्स जैसा कहाँ होता है,
लाखों चहेरो में जिसे इस दिल ने चुना होता है !!
मेरे पास गोपियाँ तो बहुत है,
पर मेरा मन मेरी राधा के सिवा कहीं लगता ही नही !!
इतनी मतलबी हो गई हैं आँखें मेरी की,
तेरे दीदार के बिना दुनिया अच्छी नहीं लगती !!
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम जान दे देते है मगर जाने नहीं देते !!
हमसफर बहुत है मगर कोई भी जचता नहीं,
तेरे सिवा कोई चेहरा दिल में बसता नहीं !!
वो मुझे नफरत करे या प्यार,
मैं तो एक दिवानी हूँ !!
हाथ की लकीरें पढने वाले ने तो मेरे होश ही उड़ा दिये,
मेरा हाथ देख कर बोला की तुझे मौत नहीं किसी की चाहत मारेगी !!
हजारों ने दिल हारे है तेरी सूरत देखकर,
कौन कहता है तस्वीरें जुआ नहीं खेलती !!
हम तो यूँ ही फ़िदा है तुम पर,
तुम्हे सजने की जरुरत क्या है !!
शब्दों को होठो पर रखकर दिल के भेद ना खोलो,
मैं आँखों से सुन सकती हूँ तुम आँखों से बोलो !!
शब्दों को होठो पर रखकर दिल के भेद ना खोलो,
मैं आँखों से सुन सकती हूँ तुम आँखों से बोलो !!
अजनबी होकर भी, अपने से लगते हो,
देखो भूल न जाना, बडे अच्छे लगते हो !!
तेरी तस्वीर जब इतना सूकून देती है,
खुदा जाने क्या होगा जब तुम गले मिलोगे !!
तु मिल गई तो अब खुदा भी नाराज है मुझसे,
कहता है की अब तु कुछ मांगता ही नहीं मुझसे !!
वो थी, वो है और वो ही हंमेशा रहेगी,
जब दिल एक है तो दिल में रहने वाली भी तो एक ही होगी !!
दो पल के लिये ही सही मेरी तन्हाइयों में खो जाओ,
मैं भी तुम्हारा और तुम भी मेरी हो जाओ !!
ये दिल ही तो जानता है मेरी पाक मोहब्बत का आलम,
की मुझे जीने के लिए सांसो की नहीं तेरी जरुरत है !!
चाँद से फुल से या मेरी ज़ुबान से सुनिये...
हर तरफ आपका चर्चा है, जहाँ से सुनिये !!
क्या हसीन इत्तेफाक़ था, तेरी गली में आने का,
किसी काम से आये थे, किसी काम के ना रहे !!
मैंने दबी आवाज़ में पूछा मुहब्बत करने लगी हो ?
नज़रें झुका कर वो बोली की बहुत !!
दोनों जानते है की हम नहीं एक-दूसरे के नसीब में,
फिर भी मोहब्बत दिन-ब-दिन बे-पनाह होती जा रही है !!
पूरी रात जगकर गुजार दूं उसकी खातिर ...
एक बार वो कहकर तो देखे की मुझे तुम्हारे बिना नींद नहीं आती !!
इतना गुस्सा मत कर पगली,
मैं आज भी तेरी cute स्माइल पर मरता हूँ !!
मेरी एक छोटी सी बात मान लो,
लंबा सफर है हाथ थाम लो !!
मैं तो फना हो गया उसकी एक झलक देखकर,
ना जाने हर रोज़ आईने पर क्या गुजरती होगी !!
सालो साल बातचीत से उतना सुकून नहीं मिलता,
जितना एक बार महबूब के गले लग कर मिलता है !!
ये तेरा मेरा रिश्ता भी उस वेल्डिंग की तरह है,
दोनों खूब जलते है………जुड़ने के लिए !!
कुछ पल के लिए हमें अपनी बाहों में सुला ले,
अगर आँख खुली तो उठा देना और नहीं खुली तो दफना देना !!
मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की,
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी !!
उसे बारिश में भीगना अच्छा लगता है,
ओर मुझे सिर्फ़ बारिश में भीगती हुयी वो !!
ख्वाब तेरे अब और देखे नहीं जाते,
पास आ जाओ, मेरी रूह ने पुकारा है !!
उसी से पुछ लो उसके इश्क़ की किम्मत,
हम तो बस भरोसे पे बिक गए !!
मैंने कहा तिखी मीर्ची हो तुम,
वो होठ चुम कर बोली अब बताओ !!
उस घडी मेरा इश्क हदे भूल जाता है,
जब लडते लडते वो कहती है की प्यार मैं ज्यादा करती हूँ तुमसे !!
मैंने उसके नरम होठों को चुमने की इजाज़त माँगी,
वो अपने होठ करीब लाकर बोली पागल प्यार में इजाज़त नहीं होती !!
लम्हा भर मिल कर रूठने वाले,
ज़िंदगी भर की दास्तान है तू !!
अब हमारा जिक्र भी होना चाहिए,
हीर रांझा की कहानी आखिर कब तक !!
बड़ा ही खामोश सा अंदाज है तेरा,
समझ नहीं आता की फिदा हो जाऊँ या फना हो जाऊँ !!
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की,
तुम्हे देखा तो लगा की एक बार और देख लूँ !!
नींद में भी गिरते है मेरी आँख से आंसू...
जब भी तुम ख्वाबो में मेरा हाथ छोड़ देती हो !!
मेरी रूह गुलाम हो गई है, तेरे इश्क़ में शायद,
वरना यूँ छटपटाना, मेरी आदत तो ना थी !!
उसे मैं दिल में रख लेता अगर होता यह बस में मेरे,
उसे सब देखते है ये मुझसे देखा नहीं जाता !!
कई मिलो दूर कोई मुझे महसूस करता है,
एक दिल है जो मोहब्बत खूब करता है !!
सिर्फ तेरे इश्क की गुलामी में हु आज भी,
वरना ये दिल एक अरसे तक नवाब रहा हे !!
मेरी महोब्बत के अपने ही उसुल है,
तुम करो न करो पर मुझे साँसो के टुटने तक रहेगी !!
आज तोहफा लाने निकले थे शहर में तेरे लिये,
कम्बख्त खुद से सस्ता कुछ ना मिला !!
ये उनके हुस्न की इन्तेहाँ थी या हमारी दीवानगी का आलम,
की जबसे उनको देखा है....देखते ही रह गये !!
कभी मांग कर देखो तुम्हारे लिए तो जान भी दे देंगे ,
हम दिलवालों की कदर दिलसे नहीं, हमारी जान से करते है !!
क्यो ना गुरूर करू मैं अपने आप पे,
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे !!
जिस चिज पे तु हाथ रखे वो चिज तेरी हो और,
जिस चिज से तु प्यार करे वो तकदीर सिर्फ मेरी हो !!
तेरे ही ख्वाबों की रंगीन तस्वीर हूँ मैं,
अब तेरी मर्जी, चाहे तो मिटा दे या अपने दिल से लगा ले !!
छुपाने लगा हूँ आजकल कुछ राज अपने आप से,
सुना है कुछ लोग...मुझको मुझसे ज्यादा जानने लगे है !!
तेरी स्माइल पे मरने वाले बहोत होंगे,
लेकिन तेरी स्माइल के लिए मरने वाला मैं एक ही हूँ !!
तू मिले या ना मिले ये तो और बात है,
मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात है !!
शरमा कर मत छुपा चहरे को पर्दे में,
हम चेहरे के नहीं, तेरी आवाज के दीवाने है !!
मुझे उस जगह से भी मोहब्बत हो जाती है,
जहाँ बैठ कर मैं एक बार उसे सोच लेता हूँ !!
अपना नाम तक भूल गया हुँ तुम्हारे शहर में,
जब से लोग तुम्हारे नाम से जानने लगे है !!
मुझे रिश्तो की लंबी कतार से मतलब नहीं,
कोई दिल से हो मेरा तो एक बेवफा भी काफी है !!
वो अक्सर ज्योतिष को हाथ दिखाकर नसीब पुछती थी अपना,
एक बार मुझे हाथ थमा देती तो नसीब बदल जाता पगली का !!
Romatic status ;
we are provide amazing status and shayari, if you like romatic status and shayari than share with your partner romantic status and stay with us.
Romantic status, best romantic status in hindi, romantic Whatsapp status
Comments
Post a Comment